Friday, January 30, 2009
ट्रस्टी बनाम फ्रस्टी जर्नलिस्ट
पत्रकारिता की दूनिया में अजीबो गरीब घटनाएं होती रहती है। कई बार आम आदमी को इससे कोई मतलब नही होता, उन्हें प्रकाश में भी अमूमन नही लाया जाता। इन घटनाओं की फेहरिस्त सामने आ जाये तो दूनिया को मौजूदा पत्रकारिता के उनसे संबंद्व पत्रकारों की सोच व समझ में खालीपन की अनुभूति हो सकती है। हाल ही में पटना के पत्रकारों ने या यूं कहे कि जर्नलिस्टों ने ट्रस्ट बनाकर प्रेस कल्ब आफ पटना की स्थापना करने की सोची। राज्य के मुखिया के कानों तक यह बात पहुंची,उन्होने झटपट इस पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए अधिकारियों को एक अदद अच्छे भवन सुसज्जित करने का निर्देश दे दिया. स्थान भी चिन्हित कर लिया गया. भवन में तेजी से कार्य शुरू हो गये. रंग तब जमा जब ट्रस्ट के साथ राज्य के सूचना जनसंपर्क विभाग ने बैठक कर उसे सौंपे जाने को लेकर वार्ता शुरू की. बैठक में मौजूद कई पत्रकारों ने जमकर ट्रस्ट के पत्रकारों की खबर ली. बात तू तू मैं मैं तक पहुंच गयी. अधिकारी हक्के बक्के थे. अब क्या होगा इनका. जो पत्रकार वहां धीरे धीरे पहुंच रहे थे उनसे पूछा जाने लगा की आप ट्रस्टी है या फ्रस्टी. फ्रस्टीयों की जमात अधिक थी. बहरहाल बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय किया गया कि एक समिति बनायी जाये,जो लोकतांत्रिक तरीके चुनाव कर क्लब के संचालन की जिम्मेवारी ले. इसके लिए सूचना जनसंपर्क के अधिकारियों को अधिक़त किया गया कि वे समिति का गठन करें. बैठक के बाद बाहर निकल कर अलग अलग पत्रकारों की राय भिन्न भिन्न थी. उन रायों में जाने का कोई मतलब यहां नही है, अनावश्यक आप भी परेशान होंगे। वैसे, आकलन करें कि अचानक नयी सरकार के विकासवाद से प्रभावित होकर क्यूं प्रेस क्लब के स्थापना की सूझ जगी. वह भी वैसे पत्रकारों को जो इसके लिए बनाये गये स्व निर्मित ट्रस्ट के आजीवन सदस्य बने हुए थे. कही यह नीतीश जी के गले की हडडी न बन जाए.
Thursday, January 29, 2009
श्रीलंका सरकार की कार्रवाई से सबक ले भारत
भारतीय नीति निर्धारकों को श्रीलंका में लिटटे के खिलाफ के विरूद्व छेडे गये अभियान से सबक लेनी चाहिये। श्रीलंका सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान का दूरगामी असर होगा। किसी भी मूल्क में आतंकवादी गतिविधियों, उग्रवादी गतिविधियों के संचालन को जोरदार तरीके से कुचल देना चाहिये। ये कौन लोग है जो मनमाफिक परिणामों को प्राप्त करने के लिए एक बडी आबादी को निरीह जनता को आतंक व भय के साये में रहने को मजबूर कर देते है। हमारी सेना व नीति निर्धारकों के बीच बेहतर तालमेल की बात की जाती रही है, निसंदेह ऐसा है भी तभी भारतीय लोकतंत्र 60 वर्षो के बाद भी अपने पैरों पर मजबूती से खडा है। लेकिन यहां गौर करने की बात यह है कि जम्मू कश्मीर हो या आसाम,जहां वर्ष भर युद्व व तनातनी की स्थिति बनी होती है. झारखंड व छतीसगढ के जंगलों में पल रहा उग्रवाद हो जिसका शिकार न केवल सरकारी मशीनरी होती है बल्कि आम जनता भी तबाह व बरबाद होती है. उनकी ओर भी ध्यान दिया जाना आवश्यक है. लोकसभा चुनाव होने को है एक बार फिर भारतीयों को अपने प्रतिनिधियों के चुनाव का अवसर प्राप्त होगा। क्या हम इस दिशा में कुछ नहीं सकारात्मक कार्य कर सकते है। अच्छे लोगों की राजनीति से दूराव न हो बल्कि वे सामने आकर राजनीति के समक्ष खडी चुनौतियों का सामना करें। ऐसा प्रयास नही किया जाना चाहिये। बुद्विजीवी वर्ग क्यों नही अपने देश के युवाओं को भरोसे में लेकर उन्हें आगे बढने का मौका देता है। इतना तो निश्चित है कि युवा वर्ग अपनी परेशानियों को निकटता से महसूस कर रहा है। उसे पता है कि श्रीराम सेना के नाम पर आतंक फैलाने वाले व तालिबानी मानसिकता से ग्रसित लोगों में क्या समानताएं है. हद तो यह है कि हमारे देश में लोकतंत्र के चारों प्रहरी विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका व प्रेस अपने वजूद के संकट से जूझ रहे है, उन्हें यह एहसास ही नही हो रहा है कि जिसे हम आम आदमी कहते है उसके जीवन की रोजमर्रा की जरुरते कैसे पुरी हो,उसमें उनका क्या योगदान हो सकता है. हम जिसे चाहे गालियां दे ले, चाहे जितनी भी शिकायते कर ले, लेकिन हमें थोडी थोडी ही सही अपने लिए न सही उन आम आदमियों के लिए ही सही करने का प्रयास करना चाहिये जिनकी आंखों के आंसू रुकते नही, सूख जाते है, इसी आशा में कि कोई तो तारनहार आयेगा, उनकी परेशानियों को समझेगा, उन्हें अपने मूल्क व अपने परिवार के लिए कुछ करने की थोडी स्पेश, स्थान प्रदान करेगा.
Tuesday, January 27, 2009
थोडी सी शर्म व आत्मालोचन
इस देश को कौन संचालित करेगा गणतंत्र या भीड़तंत्र या इन सब से इतर छिपे हुए चेहरों के बीच अपने असली चेहरों को भूल गये लोग. अगर आपका अंतःकरण अशुद है तो बाहरी आवरण बहुत दिनों तक किसी को उल्लू नही बना सकता. अजब सी सियासत है इस देश की जब आतंकी वारदात के खतरों से देश जूझ रहा हो,सीमा पार से गर्म हवाए आ रही हो, गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों को अशोक चक्र व अन्य सम्मान प्रदान किये जा रहे हो, नासिक के एक विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह को तोड़ फोर कर बंद करा देना,महज इस लिए की भोजपुरी गीत की प्रस्तुति हो रही थी,बडे ही शर्म व शोक की बात है- कैसे किसी का दिल इस बात की गवाही देता हैं की जिस घर में हम रहे उसी घर में अपने हाथो से आग लगा दे । इस देश को ऐसे लोगो से निजात मिलनी चाहिए,जो किसी भी प्रकार की वैमनस्यता फैलाते हो । ६० वे गणतंत्र को करीब से जी भरकर देख लो, इसकी हड्डियों में भरपूर जवानी हैं, यह वही मुल्क हैं जहा ८० वर्ष के बाबु वीर कुवर सिंह ने अंग्रेजो के दांत खट्टे का दिए थे, १८५७ की क्रांति में एक बड़े भूखंड को विजित कर अपने प्राण त्यागे थे। अब हमें उन कमजोरियों की पहचान करनी चाहिए की कौन से तत्व हमें अन्दर व बाहर से खोखला बना रहा हैं। बंद करे यह भाषा, प्रान्त, मजहब और निर्ल्लाजता की बाते। देश की ६० फीसदी आबादी में शामिल युवा किसी भी देशद्रोही को बर्दाश्त कराने की हालत में नही हैं। यहाँ आपको तय करना होगा की आने वाली संतति को आप कैसा मुल्क सौपना चाहते हैं। क्या सुभाष ने इसीलिए अपना घर बार त्यागा था। गाँधी ने रामराज्य का सपना देखा था। बिस्मिल की कुर्बानी यु ही जाया हो जायेगी। विचारे, क्यों सच्चा देश भक्त मुस्लमान भी दहशत गर्दी के विरूद्ध जुबान खोलने में समर्थ नही पाता,क्यों किसी भी खास भाषा प्रान्त के नाम पर भीड़ तंत्र अँधा बन कर विवेक खो बैठती हैं, गणतंत्र किनारे खड़ा सिसकता रहता हैं। हम अपना अनुशासन कहा भंग करते हैं। कभी इस देश की गरीबी के आकडे इक्कठे किए जाते हैं, उन्हें गीत ,कला , अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर बेचा जाता हैं, तो कभी कभी अनकर देखही लाल आपण फोरी कपार को प्रदर्शित किया जाता हैं ।हम अपने आप पर इस देश पर यहाँ की मिटटी पर कब गर्व करना सीखेंगे.
Saturday, January 10, 2009
मीडिया की भूमिका पर उठते सवाल
हिंदी पत्रकारिता अपने सबसे कठिन दौर से गुजर रही है. सारे सिद्वांत व नियम बाजारवाद के आगे नतमस्तक हो गये है. दिग्गज पत्रकारों को भी नही सूझ रहा कि आखिर इसका क्या समाधान होगा. स्टील, प्लास्टिक, आयल,फूड प्रोडक्ट की तरह ही बाजार हिंदी पत्रकारिता को अपने अनुरूप मोड रही है. ऐसा नही कि इससे मनोरंजन व सूचना से संबंद्व अन्य उद्योग जैसे फिल्म, टेलिविजन व संचार कंपनियां प्रभावित नही हो रही है. उनमें भी इसका खासा असर दिख रहा है. आम आदमी अपनी पहचान इनमें तलाशने की कोशिश कर रहा है. सावधान हो जाये, अगर एक आम आदमी गति मति बिगडेगी तो शायद उससे इतर खास आदमी प्रभावित नही होगा ऐसा नहीं है. समाज की एक कडी कमजोर होगी या टूटेगी तो दूसरा पक्ष निसंदेह प्रभावित होगा. खासकर, राष्ट्रीय मुददों पर हिंदी मिडिया के रूख्ा को समझना मुश्किल हो रहा है. पूरे तथ्य अब खुल कर सामने आ रहे है. चैनलों पर आतंकवाद के विरोध में भले ही चिल्लाकर अपनी प्रतिबद्वता को प्रदर्शित करने का दौर जारी है किन्तु यह भी सत्य है कि आम हो या खास मीडिया के रवैयें से स्वयं आतंकित है. उससे नही लगता कि मीडिया के पास जाकर किसी की समस्या का सामाधान ढुढा जा सकता है. चाहे अपराध की बात हो या ज्योतिषीय समाधान की यह समझ से परे है कि कैसे चंद मिनटों के प्रदर्शन के बाद किसी को भी कैसे खबर का असर प्राप्त हो सकता है. जब तक मूल समस्याओं को निबटाने को लेकर राष्ट्रीय नीतियों पर तीखे चोट करने,उसकी अच्छाईयों को जन जन तक प्रसारित करने की दिशा में कार्रवाई नही की जायेगी तब तक समस्याएं मुंह बाये खडी रहेंगी. आतंकवाद एक बडा मुददा है. यह पूरे देश को अपनी आगोश में लेने के लिए बेताब है. पडोसी मूल्कों से हमारे संबंध पुराने ढर्रे पर बने हुए है. इनकी लगातार समीक्षा होनी चाहिये. अटल जी ने क्या खूब कहा था कि हम नये नये दोस्त बना सकते है लेकिन पडोसी नही बना सकते. हमें अपने पडोसियों के सुख दूख उनकी समस्याओं में साझीदार होना सीखना होगा. मीडिया को इस दिशा में भी फोकस करनी चाहिये कि पडोसी मूल्कों में कौन कौन सी समस्याएं है. उनके समाधान की दिशा में अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को भी बल देना होगा. मीडिया एक ओर आम आदमी से आतंकवाद के विरूध खडे होने की अपील कर रहा है ऐसे में उसे आम आदमी के विश्वास को भी जीतना होगा. वैसे भी निजी प्रक्षेत्र के इलेक्ट्रानिक मीडिया की पहुंच मध्यम वर्ग में भी फिलवक्त शतप्रतिशत नही है. अखबारों को अपने तेवर में परिवर्तन लाने के पूर्व ठहर कर सोचना होगा कि बाजारवाद कही देश को पतन की गर्त में लेकर न चला जाये. हमें पश्चिमी मूल्कों में पूंजीवाद के विकास के दूष्परिणामों की ओर भी देखना होगा.
Saturday, January 3, 2009
नव वर्ष में अज्ञात भय से मुक्त हो
नव वर्ष का आगाज हो चुका है, बीते वर्ष की बिदाई व नये वर्ष के आगमन के बीच कई लोगों ने अपनी अपनी प्राथमिकताएं तय की होगी. बीते वर्ष की समाप्ति आतंकवाद के भीषण रुप को सामने लेकर आया. जबकि कई अच्छी बातें भी देखने को मिली थी. अच्छी बातों को याद करने से प्राय लोग कतराते है. खैर, आम मानसिकता की तरह ही हम भी उसी पर बातें करते है. प्राय देश के खास ओ आम लोगों के मन में पाकिस्तान की बातें आते ही,अपने देश में निवास करने वाले अल्पसंख्यकों को लेकर धारणाएं बनने बिगडने लगती है. हद तो यह है कि कई बार अल्पसंख्यकों के मन में ऐसा अज्ञात भय पैदा हो जाता है, मानों उनका भारतीय गणतंत्र से कोई वास्ता नही है. जाति व धर्म से उपर उठ कर सोचने व विचार करने का जज्बा अब भी अपनी शैश्वावस्था में ही है. वेद व कुरान की गुढ बातें न तो बहुसंख्यक समझते है, न अल्पसंख्यक. चूंकि अल्पसंख्यको में मुसलमान निशाने पर होते है, इसलिए पहले हम जान ले कि मुसलमान वस्तुत है कौन. मुसलमान, मुस्सलसल हो ईमान जिसका वही सच्चा मुसलमान है. जो अपने ईमान पर अडिग रहता हो. आप स्वयं देखें कि कितने ऐसे मुसलमान है जो अपने ईमान पर कायम रहते है. खासकर, अल्लाह( ईश्वर ) पर ईमान लाने वाला व्यक्ति कैसे बिना सिर पैर की सोच रख सकता है. दूसरा, वेद की ऋचाएं व कुरान की आयतों को गौर से पढे. कई बातें एक दूसरे को दुहराती प्रतीत होती है. वेद के अंतर्गत सूर्योपासना पर बल दिया गया है तो सूर ए जिन की चर्चा किस कदर उससे अभिन्न है यह भी देखें. खैर, गुढ रहस्यों की विवेचना यहां मेरा उदेश्य नही है. यह जो अज्ञात भ्ाय है उससे कैसे हम निकल सकते है, इस पर हमें विचार करना चाहिये. हमें इस पर विचार करना चाहिये कि जिस इस्लाम में ढुढ ढुढ कर बुराईयों की खोज की जाती है, उसी के मानने वाले पीर व फकीरों के दरबार में क्यों जाति और मजहब भूलकर सभी बंदे अपना सिर झूकाते है. क्यों वहां हर हदय भयरहित हो जाता है. क्षेत्रीयता, भाषाई संकीर्णता, धार्मिक कटटरता, आतंकवाद इत्यादि हमें थोडी देर के लिए भले ही डराते हो, इससे खबराना नहीं है. भारत भूमि पवित्र आत्माओं की निवास भूमि है. यही कारण है कि शक, हूण, कुषाण से लेकर इस्लाम व ईसाईयत ने भी यहां आकर अपना बसेरा बनाया है. आप और हम रहे न रहे यह मूल्क रहेगा. इसकी खुशबू दिनों दिन विश्व में बिखरती रहेगी, बशर्ते हम अपनी भावनाओं में पवित्रता, भाईचारगी, खुदा ईश्वर, गुरू, जिसे भी आप अपना पथ प्रदर्शक मानते हो उनमें आस्था बनायें रखे. प्राचीन भारत के अंश भाग चाहे गंधार अब अफगानिस्तान, बन जाये या गुरू नानक की जन्मभूमि ननकाना साहिब पाकिस्तान का अंश हो जाये, बुल्लेशाह के भजन हो या मीरा की भूमि उसकी गूंज बहरे को भी ईश्वर का ध्यान कराती रहेगी, आईए इस नये वर्ष में हम भयमुक्त होकर जीना सीखें. ऐसे किसी भी तत्व को प्रश्रय न दे जो देश की एकता व अखंडता को खतरे में डालने का प्रयास करता है. आर्यावर्त की इस भूमि पर भरत बचपन से ही शेर के मूंह में हाथ डालकर उसकी दांतें गिना करता है. अपनी संवेदनाओं को जाग्रूत करें, वतन पर कुर्बान होने का मौका विरले को ही प्राप्त होता है. अमर शहीदों की इस भूमि अशफाक, भगत सिंह, महात्मा गांधी, विवेकानंद की भूमि के कण कण में शक्ति विराजमान है.
Subscribe to:
Posts (Atom)