Saturday, December 27, 2008
मीडिया की मजबूरी या देश की जरूरत है युद्व
आज भारत पाकिस्तान के रिश्ते में तल्खी है, एक आतंकवाद के खात्मे के लिए देश दूनिया में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है तो दूसरा उसका पोषक बनने के लिए किसी भी सीमा तक जाकर अपनी युद्व की ज्वाला को शांत करना चाहता है. उसे युद्व लडकर विश्व की सहानुभूति प्राप्त करना श्रेयस्कर महसूस हो रहा है. मीडिया इसमें अपनी भूमिका तलाश कर रहा है. उसे बाजार को उपलब्ध कराने के लिए दमदार खबरे परोसने का मौका मिल गया है तो दूसरी ओर यह कमोबेश देश की जरूरत भी बतायी जा रही है. समय समय पर कुटनीतिज्ञों को आमंत्रित कर तरह तरह के विचार प्रसारित कर जनता को भ्रम की स्थिति में डाला जा रहा है. भारत द्वारा दिये गये 30 दिनों के अल्टीमेंटम के बाद भी पाकिस्तान अपनी स्थिति से टस से मस नही हो रहा है. पाकिस्तान के हिताकांक्षी राष्ट्रों में इसको लेकर भले ही बाहर से कोफत बढती दिख रही हो लेकिन अब भी चीन, साउदी अरब सहित अन्य पाकिस्तान परस्त राष्ट्रों ने अपनी स्थिति साफ नहीं की है. यह तो तय है कि पाकिस्तान के साथ युद्व हुआ तो इस बार उसका बजूद ही खतरें में पड जाएगा. फिर हमें अपनी सेना को विजित क्षेत्रों को वापस लौटने के बजाय व़हतर भारत के परिकल्पना को साकार करने के एजेंडे पर लगा देना होगा. आज पख्तुन, सिंधी पाकिस्तानी हुकमरानों के दोरंगी नीतियों के सबसे बडे पीडित है उन्हें लोकतांत्रिक अधिकारों से महरूम किया जा चुका है. पश्चिम पाकिस्तान में तालिबान का कब्जा है. वहां महिलाओं को शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है,वही मनोरंजन के साधनों का खात्मा कर दिया गया है. क्या इस्लाम की इस तरह की व्याख्या करने वालों से स्वयं इस्लामी जगत के रहनुमा निबटने में अक्षम है. प्रश्न यह उठता है कि क्या हम मीडिया के दबाब में युद्व की रणनीति अपनाए या किसी सार्थक समाधान की दिशा तलाशे. भारत सरकार की विदेश नीति पर पहले भी सवाल खडे होते रहे है, आज हमारा देश आजादी के 60 वर्षो के बाद इतना सशक्त हो चुका है कि विश्व के किसी भी दबाब से निबटने में सक्षम है. मीडिया को हमें अपनी ताकत के मूल्यांकन में सहयोग कर देश को भरोसे में लेने का प्रयास करना चाहिये न कि युद्व की बदलती व बढती भूमिका को स्पष्ट करने में अपनी उर्जा को खपाना चाहिये. हमारे देश में अब भी नीति निर्धारकों के बीच बेहतर सामंजस्य है, हमें उन पर भरोसा करना भी सीखना होगा. मीडिया को सलाहकार की भूमिका में ही रहना शोभा देता है वह निर्णायक बनने का प्रयास न करें.
Sunday, December 21, 2008
युद्ध या कूटनीति
देश आज किन भूल-भूलियो में भटक रहा है यह तो नियंता ही जाने यह स्पस्ट है कि आतंक से मुकाबला करने कि लिए युद्ध या कूटनीति में से तत्काल एक को चुनना होगा. युध का रास्ता अपनाने कि पहले हमे अपनी कूटनीति की ओर देखना होगा.यह हमें भटकाने वाला नही होगा बल्कि ठीक निशाने को भेदने में सहायक होगा. भारत में चन्द्रगुप्त मौर की विजय पताका लहराने वाला मगध साम्राज्य का इतिहास इसका गवाह है की कैसे युद्ध लड़ी जाती है.कैसे अपने देश कि एकता की बदौलत दुश्मन को परस्त किया जाता है. एक अदना सा दिखने वाला गुरु चाणक्य ने बालक चन्द्रगुप्त को देश का सम्राट बना दिया.टुकडो में बिखरे भूखंड को गुलसन बना दिया.इंदिरा जी ने पाकिस्तान से युद्ध करने कि पूर्व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी भावनाओ से अवगत कराया था. पाकिस्तान ने माना तो ठीक ,नहीं तो उसे दुरुशत कर दिया.पाकिस्तानी कट्टर पंथियों ने सबसे अधिक अत्याचार सिंधियों पर कर रखा है. उसे मुक्ति दिलाना जरुरी है.
Wednesday, December 10, 2008
आतंकवाद का सरलीकरण,भाजपा की शिकस्त
हाल ही में पांच विधान सभा चुनावों के परिणाम सामने आये। यह संयोग ही है कि मुंबई की आतंकी घटनाओं के बीच पांच राज्यों छतीसगढ, मध्यप्रदेश, राजस्थान,मिजोरम व दिल्ली में चुनावों के दौरान राजनेताओं की सरपट दौड जारी थी। कमोबेश जम्मु कश्मीर में भी चुनाव के दौरान राजनेताओं की अच्छी खासी भागेदारी रही है. इन सभी स्थानों में जनता ने बडी ही बारिकी से राजनीतिक दलों का चुनाव अभियान को देखा. भारतीय जनता पार्टी को पांच राज्यों के चुनाव परिणामों में थोडी निराशा हाथ लगी है। इस पर भी वो अगर समय रहते सचेत नही होती तो संभव है एक बार फिर लोकसभा के चुनाव में अगले पांच वर्षो के लिए हासिए पर ही स्थिर रह जाए। दरअसल भाजपा ने विध्ाान सभा चुनाव में आतंकवाद को प्रमुख मुददा बनाया. पोटा कानून को हटाये जाने तथा अफजल को अबतक फांसी नहीं दिये जाने के मामले को हवा दी. आतंकवाद को इतना सरलीकरण आम जनता को तनिक भी नही भाया।आखिर हम कबतक इतने अगंभीर तरीके से किसी बडी समस्या को देखते रहेंगे. देश की एक अरब से अधिक की आबादी में मुसलमानों का हिस्सा 18 फीसदी के करीब है,शेष अन्य अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी भी शामिल है. क्या देश के बहुसंख्यकों द्वारा अल्पसंख्यकों के मन से भय,डर व शक को बिना हटाये देश की राष्ट्रीय समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। बहुलतावादी संस्क़ति वाले इस देश में हमारी एकजुटता ही विकास व समस्यों से मुक्ति का वायस बन सकती है। चाहे जो भी राजनीतिक पार्टी हो अल्पसंख्यकों की तुष्टिकरण करके सत्ता के गलियारे में पहुंचना चाहती हो, या बहुसंख्यकों की भावना को भडका कर अपना उल्लू सीधा करना चाहती हो, आने वाले समय में उन्हें घोर निराशा ही हाथ लगने वाली है। भारतीय गांधी युग में भी न इतने तंगदिल थे, न नेहरू युग में,अब तो देश के बंटवारे, राजनीतिक उथल पुथल, दंगे फसादों के दूष्परिण्ााम झेलते झेलते इतनी समझ विकसित कर चुकी है कि उसे आसानी से बरगलाया नही जा सकता। मुंबई में हुए आतंकवादी घटनाओं के बाद तो वह इतनी सर्तक हो चुकी है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस,भाजपा,सपा या अन्य क्षेत्रीय दलों द्वारा किये जाने वाले कवायद को धूल चटा सकती है। राजनीतिक दलों पर नैतिक दबाब बन सकता है कि वे अच्छे उम्मीदवार दें, प्रशासन में पारदर्शिता लाए। राष्ट्रीय महत्व के प्रश्नों को गंभीरता से हल करें। इस बार के विधान सभा चुनावों ने राजनीतिक दलों को सचेत हो जाने का एक बार फिर मौका दिया है.
Tuesday, December 2, 2008
जरा सोंचे विचारें
हमारे देश की हरी भरी वसुंधरा को आतंकियों की नजर लग चुकी है। हम इतने लाचार साबित हो रहे है कि दुश्मनों के ठिकानों पर नजर तक नहीं जा रही है। सरहद के उस पार आतंकी बैठे कुचक्र रचते है,इस पार की सरकार तमाशबीन बनी होती है।कुटिनीतिक व राजनीतिक विफलता का ऐसा दुर्लभ नमूना अन्यत्र देखने को कम ही मिलता है। यह वही देश है जहां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी शक्ति का लोहा पूरे विश्व को मनवाया था, विपक्ष्ा के नेता ने उन्हें दूर्गा के संबोधन से पुकारा था। क्या आज राष्ट्र की सुरक्षा व संरक्षा की कीमत पर ऐसी रणचंडी बनने का सौभाग्य किसी में नही है। हमारे देश की प्रथम नागरिक तथा यूपीए सरकार की निर्मात्री दोनो महिलाएं है।शायद इतिहास को इससे सुनहरा अवसर नही मिल सकता जब ठोस निर्णय लेकर देश के समक्ष एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किये जा सके। हमारे देश में राजनेताओं के प्रति गुस्से का इजहार लगातार किया जा रहा है, ये नेता है कि मानते नहीं। क्या करना चाहते है व क्या बोल बैठते है. भारतीय लोकतंत्र बडी त्रासद स्थिति से गुजर रही है. आजादी के दीवानों ने ऐसा सोचा भी नही होगा कि एक अरब की आबादी इस कदर घुटने टेककर सिर्फ तमाशबीन बनी रह सकती है. देश की उन्नति की चाह रखने वाले दीवानों को अपने देश पर गर्व था, वे सर कटाना जानते थे, देश की आन बान व शान पर खतरा होने पर दुश्मनों को मुहं तोड जबाब देना भी जानते थे। क्या हिंदू क्या मुसलमान क्या सिख व क्या इसाई हमें अपने मादरे वतन से लगाव नही तो धर्म व अपने धर्म गुरूओं के उपर क्या सम्मान व लगाव होगा। जब हमीं न होंगे तो कौन हमारे धर्म व संस्क़ति की रक्षा करेगा। हमने साथ साथ जीना सीखा है साथ मरना भी जानते है। बहुत ही खूब भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने इंदिरा जी के एक प्रश्न का जबाब देते हुए अंतरिक्ष से कहा था अपना हिंदूस्तान उपर से सारे जहां से अच्छा दिखता है। इस धरती की खुबसुरती न केवल देखने में है, बल्कि की इसकी आत्मा भी उतनी ही सुंदर है। कुछ जयचंदों के होने से हम इसे कलुषित न होनें देंगे। सुरक्षा को लेकर पैसे वाले पावर वाले लोगों को कोई चिंता भले ही स्थायी न हो किंूत भारतीय आम नागरिक सहमे सहमे से नजर आ रहे है। आने वाले चुनाव में इस खामोशी का इजहार होना जरूरी है। भारतीय जनता के पास लोकतंत्रिक अधिकार के नाम पर वोट देने की प्रमुख शक्ति है। सारे मीडिया के आकलन व नौकरशाहों की कारगुजारियों के बावजूद, राजनेताओं को जो देश की अस्मिता के साथ खिलवाड करते नजर आते है,उन्हें बख्शा नही जाना चाहिये। हमें यह स्पष्ट संकेत देना होगा भारतीय राजनीति को कि इस्तीफे व गैर जिम्मेदारी भरे बयानात के आधार पर राजनेताओं को बचने का रास्ता अब नहीं दिया जा सकेगा। संकट की घडी में हमने यह स्पष्ट जाना है कि चमकने वाले चेहरों के भीतर कितना डरवाना चेहरा छिपा है. ये किस कदर सिर्फ व सिर्फ स्व हित के प्रति सोचते व विचार करते रहते है. वेशर्मी की हद तो यह है कि ये शहीदों को भी नही बख्शतें है. वतन पर मिटने वालों के साथ उनके परिवारों के साथ इस कदर बर्ताव करते है कि उन्ा पर कुछ भी टिप्पणी किया जाना अपने आप में शर्मनाक है.
Subscribe to:
Posts (Atom)